Sonebhadra: किसानों पर लाठियां चलवाना बंद करे भाजपा सरकार।प्रमोद

0

दिनेश पाण्डेय

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वर्ण जयंती चौक पर एकत्र होकर किसानों के समर्थन मे प्रदर्शन किया और केंद सरकार की भाजपा सरकार किसानों पर लाठिया चलाना बंद करे किसानों की आय दुगनी के साथ साथ M S P लागू करने का करे काम। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की आज किसान परेसान है किसानों का आय दुगनी नहीं हुई और किसान अपने हक की आवाज उठाने पर भाजपा सरकार किसान पर लाठियां और आसु ,गैस छोड़ने का काम किया जा रहा है एक तरफ सरकार किसानों के लिये बड़ी, बड़ी बातें करती है जबकि लगातार सरकार किसानों को नौजवान पर अत्याचार और लाठि बरसाने का काम किया है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा की भाजपा केवल कागजों पर काम कर रहीं है धरातल पर कुछ भी नहीं दिख रहा है जबकि किसान नौजवान परेसान है जबकि लगातार प्रदेश मे बेरोजगारी महगाई महिला उत्पीड़न हो रहा है ।
प्रदर्शन मे मुख्य रूप से पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुरेश अग्रहरी शौर्य त्रिपाठी , विष्णु कुशवाहा,राजकुमार सोनकर मुन्ना कुशवाहा,हिफाजत , सुंदर पटेल उपस्थित रहे