अमेठीः 24.12 करोड़ से बदले जाएंगे जर्जर बिजली के तार
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिले के चार विकास खंडों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत 24.12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जर्जर तारों के स्थान पर एबीसी केबल (एरियल बंच केबल) लगाई जाएगी। इसके लिए पूर्व में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी मंजूरी मिल गई है। धन आवंटित होते ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। कार्य होने के बाद करीब एक लाख 30 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा। लंबे समय से खींची गई बिजली की लाइन जर्जर हालत में हो गई हैं। इससे आए दिन तार टूटने के साथ अन्य समस्याओं का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है। गर्मी के समय में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। तार टूटने से उपभोक्ताओं को दोबारा आपूर्ति मिलने में घंटों का समय लग जाता है।अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से जर्जर तारों को एबीसी केबल में बदलने एवं विद्युत वितरण लाइनों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराए जाने के लिए 2616.29 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
इसके सापेक्ष शासन की ओर से 2412.87 लाख रुपये की मंजूरी मिल गई है। योजना के तहत बहादुरपुर में 1196.74, सिंहपुर 613.53, जगदीशपुर 249.94 व बाजारशुकुल में 352.66 लाख रुपये से एबीसी केबल की लाइन खींचने के साथ ही जर्जर पोल को बदला जाएगा। जर्जर पोल व तार बदलने से बिजली चोरी पर भी अंकुश लग सकेगा। वहीं बारिश के मौसम में फाल्ट आने की संभावना भी कम हो जाएगी। नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलने में काफी राहत मिलेगी। इस योजना के जरिए चारों ब्लाकों के लगभग एक लाख 30 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिल जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि पूर्व शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी मंजूरी मिल गई है। बजट मिलते ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।