प्रतापगढः राष्ट्रीय दिव्यांगजन सम्मान से सम्मानित हुए समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। हनुमंत निवास अयोध्या में देशभर से आए हुए दिव्यांगजनों का राष्ट्रीय सम्मेलन एवं दिव्यांगजन सम्मान समारोह 2024 का आयोजन हुआ। देशभर से आए दिव्यांग भाइयों ने जो अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और दिव्यांगों की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं उन सभी को दिव्यांगजन सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित उच्च न्यायालय इलाहाबाद व अध्यक्षता पूज्य आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण जी महाराज व कार्यक्रम के संरक्षक गिरीश पति त्रिपाठी जी मेयर अयोध्या व अतिविशिष्ट अतिथि अखिलेश कुमार दिव्यांगजन आयुक्त रहे।
प्रतापगढ़ में 25 वर्षों से दिव्यांगों की सेवा में अनवरत लगे रहने वाले जिले के समाजसेवी व एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य को राष्ट्रीय दिव्यांगजन सम्मान 2024 से मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। इस भव्य आयोजन में समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने की जानकारी पर जिले एवं प्रदेश के लोगों ने रोशनलाल उमरवैश्य को बधाई दी।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि समाज सेवी रोशनलाल उमरवैश्य 25 वर्षों से दिव्यांगजनों की सेवा में लगे हैं। दिव्यांगों को हर सुविधा देने व दिलाने में समय-समय पर शासन व प्रशासन से अनुरोध कर उन्हें कोई दिक्कत ना हो इसके लिए लगे रहते हैं। इस दिव्यांगजन राष्ट्रीय सम्मान पाकर रोशनलाल उमरवैश्य ने जिले प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है।
रोशनलाल उमरवैश्य ने इस सम्मान के लिए पूरी आयोजन समिति व संयोजक नारायण का आभार जताते हुए कहा कि मुझे दिव्यांग भाइयों की और सेवा करने की प्रेरणा मिली है। भगवान मुझे जितनी शक्ति देंगे मैं सदैव दिव्यांग भाइयों की सेवा में लगा रहूंगा। बधाई देने वालों में राजीव कुमार आर्य, डॉ0 दयाराम मौर्य रत्न, आनंद मोहन ओझा, अनिल कुमार निलय, डॉ. विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, आदर्श कुमार, सूरज उमरवैश्य, विवेक कुमार,अर्चना खंडेलवाल, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, सुधा अग्रवाल, ज्योति, मेघा, सुधा अग्रवाल, आदि ने बधाई दी।