बीसलपुर: पानी के तेज बहाव ने मार्ग को किया खोखला

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। पिछले दिनो नानग सागर से छोड़े गये पानी के तेज बहाव में भैसठा जलालपुर को जाने वाले मार्ग को अंदर से खोखला कर दिया जिससे आने जाने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार पीडब्लूडी विभाग को शिकायती पत्र देकर मार्ग की मरम्मत कराये जाने की मांग की।

पिछले दिनों नानक सागर से अधिक मात्रा में छोड़े गये पानी ने क्षेत्र में तबाही मचा दी। गांव भैंसठा जलालपुर को जाने वाला मार्ग पानी के तेज बहाव में अंदर से खोखला हो गया। जो वाहन जाने पर अचानक खस जाता है। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान इश्तियाक अल्वी ने ग्रामीणों के साथ कई बार पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मार्ग मरम्मत करवाये जाने की मांग की। इस गांव के लिए जाने के लिए यही एक मात्र मार्ग है। यदि जल्द पीडब्लूडी विभाग ने मार्ग की मरम्मत नहीं करायी तो कभी भी बड़ा हादसा होने से टाला नहीं जा सकता।