बीसलपुर: दस लाख रुपए और कार की मांग को लेकर विवाहिता को मार-पीट कर घर से निकाला, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता से अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपए और स्विफ्ट कार की मांग को लेकर विवाहिता को मार-पीट कर प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया है। पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी सहित पांच लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ागांव निवासी रुचि गंगवार पुत्री राजबहादुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार जनपद खीरी के ग्राम व थाना मैगलगंज निवासी महेंद्र पाल के पुत्र विकास पटेल के साथ दिनांक 28 नवंबर 2023 को बीसलपुर के रायल गार्डन मैरिज हाल में संपन्न हुई। जिसमें उसके पिता ने 18 लाख रुपए खर्च किए। जिसमें 8 लाख रुपए ट्रांसफर, डेढ़ लाख रुपए लगन में सोने की चैन 128000 रुपए की दो सोने की अंगूठी, एक एक तोला की 140000 तथा अन्य घरेलू सामान उपहार स्वरूप भेंट किया। विवाहिता जब अपनी ससुराल पहुंची तो तो पहली विदा में पति विकास पटेल, ससुर महेंद्र पाल, सास रंजना देवी, जेठ आकाश पटेल, जेठानी कंचन कम दहेज लाने के ताने मारते हुए प्रताड़ित कर दहेज में एक स्विफ्ट कार और दस लाख रुपए की नकदी की मांग करने लगे। जिस पर विवाहिता ने कहा कि अभी पिता ने शादी में 18 लाख रुपए खर्च किए हैं अब इतनी जल्दी और दहेज नहीं दे सकते।
इसी बात से नाराज होकर विवाहिता का पति कभी बुलाने नहीं आता। विवाहिता को उसके भाई या पिता ही ससुराल छोड़ने जाते और बुलाकर लाते थे। आरोप है कि ससुराल वालों ने दिनांक 9 सितंबर को मार-पीट करते हुए घर से निकाल दिया। सूचना मिलते ही विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया। किंतु वह लोग मानने को तैयार नहीं हुए और झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति विकास पटेल, ससुर महेंद्र पाल, सास रंजना देवी, जेठ आकाश पटेल, जेठानी कंचन निवासी ग्राम व थाना मैगलगंज जनपद खीरी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। कोतवाली प्रभारी दिगंबर सिंह ने बताया कि पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।