बाराबंकीः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत एक दूसरे के हुए 212 जोड़ें
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज ऑडीटोरियम बाराबंकी में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में 206 हिन्दू तथा 06 मुस्लिम, कुल 212 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम बैजनाथ रावत, अध्यक्ष अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्ष जिला पंचायत, अंगद सिंह सदस्य विधान परिषद तथा दिनेश रावत विधायक हैदरगढ़ उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अन्ना सुदन मुख्य विकास अधिकारी, श्रीमती सुषमा वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, विभिन्न समाचार पत्रों तथा चैनलों के पत्रकार बन्धु, विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। हिन्दू जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार बाराबंकी तथा मुस्लिम जोड़ों का निकाह मुफ्ती अख्तर इमाम जामा मस्जिद बाराबंकी द्वारा सम्पन्न कराया गया।