मीरगंज: बाहरी गन्ना खरीद बंद कर क्रय केंद्रों का इंडेंट बढ़ायें, बरना 13 को टै्रक्टरों से मार्च निकालकर किसान हाइवे पर करेंगे चक्का जाम- अरूण राठी

0

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर मंगलबार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले किसानों की महा पंचायत तहसील मीरगंज परिसर में संपन्न हुई। पंचायत के उपरांत संगठन की ओर से दो बिन्दुओं की समस्या निस्तारण हेतु एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विशाल कुमार कोस सौंपा गया। साथ ही चेतवनी भी दी गयी कि डीबीओएल प्रबंध तंत्र सीमावर्ती क्रय केंद्रों के माध्यम से की जा रही गन्ना खरीद बंद करे, वरना आगामी 13 दिसम्वर को किसान मीरगंज में टै्रक्टर मार्च निकाल कर हाइवे पर चक्का जाम करेंगे।

मीरगंज तहसील परिसर में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के मण्डलाध्यक्ष अरूण राठी ने अपने संबोधन में कहा कि मीरगंज धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड शुगर मिल द्वारा सीमावर्ती क्रय केंद्रों के माध्यम से बाहरी गन्ना खरीद की जा रही है जिससे अन्य क्रय केंद्रों का इंडेंट बहुत कम होने से किसान गेहूं की समय पर बुआई नहीं कर पा रहा है।उन्होंने चेतावनी दी है कि मिल प्रबंध तंत्र दो दिनों के भीतर बाहरी गन्ना खरीद बंद करके अन्य क्षेत्रीय किसानों का गन्ना इंडेंट बढ़ाये बरना किसान आगामी 13 दिसम्वर को मीरगंज में टै्रक्टरों के माध्यम से मार्च निकालकर हाइवे पर चक्का जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र के गांव बूंची के रहने वाली जगदीश कश्यप् की आराजी गाटा संख्या 374 पर भूमाफियाओं के द्वारा अबैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। भूमि मुक्त कराये जाने के संदर्भ में तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है इसके बाबजूद अभी तक क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानून गो के द्वारा मुक्त कराये जाने की प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी है। इसे भी तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये।

किसान पंचायत में मौजूद रहने वालों में भाकियू मण्डल अध्यक्ष अरूण सिंह राठी, दानिश अख्तर, इमरान, रोशन, फुरकान, रियाज, राजन, टिंकू, प्रेमपाल, बाबूराम, मोनू, हरिओम, हरविन्दर, ओमपाल, अवधेश, सुदेश मिश्रा, कृष्णा शर्मा, हरीशंकर, विवेक, वरूण, गौरव, हितेश, ज्ञान प्रकाश, जियालाल, कपिल, राजपाल,, विद्याराम, राजवीर, फरीद, पिकेश, संजीव रस्तोगी, छत्रपाल गंगवार, धीरेंद्र सिंह राठी, तरूण, चहल, विजय पाल सिंह, हरवीर सिंह, हिरासत खान,, फैजिल, डा0 मुदित प्रताप सिंह, अवधेश पाठक समेत तमाम किसान मौजूद रहे।