लखनऊः राममोहन गुप्ता बने भदेश्वरनाथ ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी

0


विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ जिले के बक्शी का तालाब विकासखंड के शिवपुरी ग्राम पंचायत निवासी पत्रकार राममोहन गुप्ता को श्री बाबा भदेश्वरनाथ ट्रस्ट शिवपुरी के अध्यक्ष राम विलास के अनुमोदन पर ट्रस्ट के प्रति कर्मठता,सक्रियता,जागरूकता योग्यता व समाज सेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए पत्रकार राममोहन गुप्ता को सोमवार को ट्रस्ट का मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया। वहीं पत्रकार राम मोहन गुप्ता बीकेटी क्षेत्र के निष्पक्ष पत्रकार हैं और क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं, जिससे कि जन समाज की खबरें व जनहित की खबरें लगातार लिखते रहते हैं, और जिन्हें शिव शंकर भोलेनाथ भदेशवर नाथ मंदिर का पद भार दिया गया है। वहीं राम मोहन गुप्ता ने बताया कि हम इस पद मिलने से बहुत ही खुश हैं हमारे परिवार में सभी बहुत खुश हैं,कहा कि भगवान भोलेनाथ शिव शंभू की हमारे परिवार एवं हमारे ऊपर कृपा है, जोकि हमको यह पद मिला हैं।जिसे मैं निष्पक्ष व पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।