लखनऊः अस्थल गांव में आलू के खेत में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन बीकेटी थाना क्षेत्र कठवारा चैकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव आलू के खेत के किनारे मिट्टी में पड़ा मिला। बता दें कि मौके पर बीकेटी पुलिस पहुंचकर घटना स्थल की जांचपड़ताल व छानबीन शुरू कर दी। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, बीते मंगलवार सुबह बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र नया अस्थल रैथा गांव निवासी किसान नरपत उर्फ सोनू (40) वर्ष पुत्र स्व.राम औतार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रैथा गांव के पास आलू के खेत पड़ा पाया गया। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू सोमवार शाम को घर से गांव के पास ही एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर वापस नही आया और परिजन उसकी तलाश में आस पास खोज कर रहे थे,कोई पता नहीं चल सका था।

वही मंगलवार सुबह गांव का ही एक व्यक्ति शौच के लिए गया तभी एक युवक को आलू के खेत के पास संदिग्ध परिस्थितियों सोनू को पड़ा देखा, तभी इसकी जानकारी उसने गांव में दिया और यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। वहीं मृतक की मां ने बताया कि गांव के ही दो लोगों ने मिलकर मेरे छोटे बेटे की हत्या की है। वहीं सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग में सोनू चश्मदीद गवाह होने के कारण हत्या का मामला लग रहा हैं। वहीं बीकेटी पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा करते दिखाई दिये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल व पूछताछ कर रही है।