अमेठीः युवती के साथ हुआ गैंगरेप, पुलिस कर रही अनदेखी

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी । एक ओर योगी सरकार में मिशन शक्ति का नारा देते हुए महिलाओं को सजग करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । वहीं मिशन शक्ति की पोल खोलती अमेठी पुलिस की हकीकत बयान करती गैंग रेप पीड़िता धरने पर बैठी है। अमेठी कप्तान से न्याय की गुजारिश करती पीड़िता को मिशन शक्ति का ढोंग करने वाली अमेठी पुलिस से न्याय नहीं मिल रहा है । महीने भर से दर बदर भटकने के पश्चात अमेठी पुलिस का वर्तमान चेहरा दिखाती गैंग रेप पीड़िता को आखिरकार न्याय ना मिलने पर धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा । मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के साथ रेप के पश्चात पंकज यादव पुत्र राम सहाय निवासी मठिया सरैया थाना अमेठी ने 12 मार्च 2020 को उसके निवास पर बलात्कार किया।

प्रार्थनी को मुंह ना खोलने की धमकी दी और शादी का झांसा देकर तबसे लगातार बलात्कार करता रहा। इसके पश्चात 2 नवंबर 2024 को शादी से मुकर गया तथा प्रार्थनी रोती गिड़गिड़ाती रही अपनी इज्जत का हवाला देती रही । जिस पर आरोपी ने पीड़िता को बुलाकर अपने दोस्त रविन्द्र कुमार पुत्र राम नरेश निवासी राय देय पुर के साथ मिलकर 12 नवंबर 2024 को रायदय पुर पर रविन्द्र की फर्नीचर की दुकान पर जबरन दोनों ने मिल कर पीड़िता का गैंग रेप किया। पीड़िता ने कई बार अमेठी थाने वा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं अमेठी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी तो साहब से प्रश्न वही है कि क्या एक माह जांच पूरी नहीं हो पाई या आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं जनपद अमेठी में न्याय किस कदर महंगा हो गया है।