बलियाः पचास कृषकों का दल प्रशिक्षण के लिए कृषि भवन बलिया से प्रयागराज रवाना
विधान केसरी समाचार
बलिया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल आत्मा योजना के अंतर्गत पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन प्रयागराज में किया गया है। राज्य के अंदर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र नैनी प्रयागराज (सैम हिगिंग बाटम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी नैनी प्रयागराज) में 12 से 16 दिसंबर तक (पांच दिवस) के लिए विकास खंड- रसडा-7, चिलकहर-7, नगरा-7, सीयर-7, बैरिया-7, मुरलीछपरा-7, रेवती-8 कुल-50 कृषकों का दल प्रशिक्षण के लिए कृषि भवन बलिया से भेजा गया।
उक्त प्रशिक्षण में कृषि विविधिकरण, यंत्रीकरण, जैविक खेती, श्रीअन्न, मोटा अनाज, बाजरा, रागी, ज्वार, जौै कंगनी, कुटकी, कोदो, मक्का आदि पर चर्चा एवं कृषकों को रबी फसलों की बुआई के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही साथ मत्स्य पालन, पशुपालन, पराली प्रबंधन, रबी के प्रमुख फसलों की बुआई से संबन्धित खेती के गुण बताए सिखाए जाएंगे।
कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक बलिया द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कृषक प्रशिक्षण में जनपद से कुल 50 कृषकों के द्वारा राज्य के अन्दर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र नैनी प्रयागराज (सैम हिगिंग बाटम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी नैनी प्रयागराज) को प्रस्थान किया।