निघासन/झंडी खीरी: एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली
विधान केसरी समाचार
निघासन/झंडी खीरी। निघासन तहसील क्षेत्र के झंडी कस्बे में संविदा कर्मी रितेश यादव के नेतृत्व में एकमुश्त समाधान योजना के तहत जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बताया गया कि 16 दिसंबर को झंडी चैराहा पर विद्युत विभाग द्वारा बिल वसूली का कैंप लगाया जाएगा ।उत्तर प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों में समस्त विद्युत भार के घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, सहित औद्योगिक श्रेणी के विलंबित अधिभार में छूट योजना के तहत उपभोक्ताओं को 30 सितम्बर 2024 तक के मूल बकाए का 30ः पंजीकरण राष्ट्रीय रूप में जमा करना होगा, पात्र उपभोक्ताओं द्वारा इस योजना में पंजीकरण कराने हेतु प्रथम चरण दिनांक 15.12.24 से 31.12.24 तक, द्वितीय चरण 01.01.24 से 15.01.25 तक, तृतीय चरण 16.01.25 से 31.01.25 तक कराना अनिवार्य है। जिसके क्रम में निघासन के नेतृत्व में उपभोक्ताओं को एकमुश्त योजना के लाभ के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, रैली में निघासन बिजली विभाग के कर्मचारी संविदा कर्मी रितेश यादव लाइनमैन जाहिद लाइनमैन मुलायम लाइनमैन नंदकुमार यादव मीटर रीडर सोनू पाल ,प्रदीप चैहान ,सुरेश यादव शिवकुमार गुप्ता पिंकू गुप्ता सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।