लखीमपुर खीरी: ट्रॉली से टकराई कार, बराती की मौत, दूसरे हादसे में बाइक सवार की गई जान

0

 

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ और फरधान थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।लखीमपुर खीरी के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार रात हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से वाहनों के टकरा जाने के कारण हुए हैं। जिन ट्रॉलियों में ये वाहन पीछे से टकराए, उनमें रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे।पहला हादसा लखीमपुर- मैगलगंज मार्ग पर थाना फरधान क्षेत्र में लीलाकुआं बाजार के समीप हुआ। ग्राम पतरासी थाना शारदानगर से लीलाकुआं बाजार के पास मंगलवार रात बरात आई थी। रात करीब 10 बजे के बाद कुछ बराती खाना खाकर कार से वापस लखीमपुर की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली भी लखीमपुर की तरफ जा रही थी। लीलाकुआं के कुछ आगे ही इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से बरातियों की कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार मोहित पुत्र रमेश निवासी ग्राम पतरासी थाना शारदानगर गंभीर रूप से घायल हो गया। एसओ फरधान राजेश कुमार ने बताया कि सिपाहियों की मदद से घटना स्थल से घायल मोहित को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

फूलबेहड़ में हुआ दूसरा हादसा

थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के जोहरा गांव के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने बताया कि गांव जोहरा निवासी रूपराम (22) मंगलवार देर शाम समीप के दाउदपुर गांव से वापस घर जा रहा था। गांव से पहले तटबंध के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। इससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि रफ्तार अधिक होने से बाइक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका। इससे यह हादसा हो गया। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।