क़न्नौजः सपा बसपा छोड़कर शामिल हुए लोगों को दी गई जिम्मेदारियां

0

विधान केसरी समाचार

क़न्नौज। मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम मझपूर्वा मे राष्ट्रीय लोक दल की एक अहम बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक दल के जिला संरक्षक हाजी अक़ीक़ खान ने की बैठक को प्रदेश प्रवक्ता आमिर साबरी ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक दल से जुड़ने एवं मुस्लिमों के कथित हमदर्दों से दूर रहने की बात की श्री साबरी ने कहा कि सपा द्वारा पिछले 35 वर्षों से मुस्लिमों को ठगा जा रहा है इसको समझने की आवश्यकता है। आज राष्ट्रीय लोक दल हर तरह आपके साथ है सपा ने सर्वाधिक मुस्लिमों से वोट लिए लेकिन नौकरियां सिर्फ स्वजातीय लोगों को दीं ठेकेदारी से लेकर हर विभाग मे अपने स्वजातीय लोगों को स्थापित किया और मुस्लिमों को कोरे सपने दिखाए आज आज़म खाँ से लेकर कई मुस्लिम नेता हाशीए पर हैँ लेकिन इस कथित मुस्लिम एवं समाजवादी नेता के मुंह से दो शब्द नहीं निकलते वहीँ जब कोई डकैत या कोई अपराधी स्वजातीय के साथ कोई घटना घटती है तो फ़ौरन अखलेश चीख पड़ते हैँ, बैठक को ज़िलाध्यक्ष जावेद हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय लोक दल पूरी तरह आपके साथ है हमारा दल पूरी तरह सेकुलर है हमे कथित सेकुलर दलों का साथ छोड़ कर जो वास्तव मे सेकुलर दल है उनके साथ खड़ा होना चाहिय तभी न्याय मिलेगा इस अवसर पर बसपा एवं सपा से कई लोगों को राष्ट्रीय लोक दल कि सदस्ययता दिलाई गई बसपा से आए मो0 सलमान मंसूरी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया इसके अलावा नगर अध्यक्ष का भॉर इमरान खान निवासी गुरसाहयगंज को सौपा गया और दल को आगे बढ़ाने की कामना की। इस मौके पर मुख्य रूप से एजाज़ खान शाहिद खान जरीफ़ खान मुशर्रफ खान उमर खान जकील अहमद नौशाद खान आदि लोग मौजूद रहे।