शीशगढ़ः सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। सड़क हादसे में गम्भीर घायल गांव लखा निवासी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में बुधवार को उसका दाहसंस्कार कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक थाना शीशगढ़ के गांव लखा निवासी अजीत कुमार उम्र 18 वर्ष मंगलवार को शाम 5 बजे के आस पास गांव के ही अपने साथी अजय के साथ बाइक से रुद्रपुर को निकला था। कि समय 6 बजे लगभग थाना खजूरिया के रोड पर गांव धावनी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरगर दोनों गम्भीर घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर रामपुर अस्पताल भेज दिया। अजीत कुमार व अजय की गम्भीर हालत देख डॉक्टर ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान अजीत कुमार की मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल अजय बरेली के निजि अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी भी हालत नाजुक बताई गई है।अजीत कुमार की मौत की खबर पाकर परिवार में कोहराम मच गया।

अजीत कुमार 5 वहनों पर इकलौता भाई,घर का चिराग था

मृतक अजीत कुमार 5 वहनों में 2 से छोटा था। अजीत कुमार घर का इकलौता बारिश होने पर उसकी मौत हो जाने से घर का चिराग भुज गया। इकलौते बेटे की मौत से आहत माता कन्या देवी तो अपनी सुध ही खो बैठी थी तो पिता व वहनों का भी रो रोकर बुरा हाल था।

हैलमिट होता तो वच सकती थी जान

अजीत बाइक चला रहा था जबकि अजय पीछे बैठा था। अजीत के हैलमिट लगा नहीं होने से उसके सर में ही गम्भीर चोट लगी थी।