लखनऊ: राजधानी के पश्चिमी जोन में आठ दरोगा सहित 9 का स्थानांतरण

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ । पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन ओमवीर सिंह द्वारा चैकी पर तैनात उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है एवं कई अन्य को थाने पर तैनाती दी गई है
इसी क्रम में वजीरगंज की रिवर बैंक चैकी पर तैनात रहे उप निरीक्षक मुन्ना लाल को हंस खेड़ा चैकी इंचार्ज बनाया गया है। हंसखेड़ा चैकी पर तैनात रहे उपनिरीक्षक पीर मोहम्मद को चैक थाना भेजा गया है।

उप निरीक्षक अमित बंसल को थाना चैक से चरक चैकी इंचार्ज बनाया गया है पारा थाना अंतर्गत मोहान रोड चैकी से संबंधित बुद्धेश्वर क्षेत्र का सफलता पूर्वक कार्यभार संभाल रहे सुधीर कुमार यादव को काकोरी की समदा चैकी इंचार्ज बनाया गया है।
दुबग्गा थाने पर तैनात रहे सुधाकर पांडे को ठाकुरगंज की गऊघाट चैकी इंचार्ज बनाया गया है यहां पर तैनात रहे अभिषेक पांडे को दुबग्गा थाना भेजा गया है।

चैकी इंचार्ज समदा काकोरी को रिवर बैंक चैकी इंचार्ज बनाया गया है चैकी इंचार्ज चरक थाना चैक रहे जितेन्द्र सिंह को थाना पारा भेजा गया है। इसी प्रकार रहीमाबाद थाने पर तैनात आरक्षी बलराम को पारा थाना भेजा गया है।