लखनऊ: स्कार्पियों गाड़ी व लाखों की नकदी की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने नवविवाहिता को किया प्रताड़ित

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में स्कार्पियों गाड़ी व लाखों की नकदी सहित उसके नाम भूमि की रजिस्ट्री कराने की मांग पूरी न करने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा ससुरालियों के खिलाफ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रामदासखेड़ा निवासी रोली यादव पुत्री अम्बर यादव के अनुसार उसका विवाह 6 मार्च 2024 को आशीष यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी नारायनपुरी मानसनगर ट्राफिक पार्क के पास थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ से सम्पन्न हुआ था। उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। आरोप है कि उसके विदाई के बाद से ही पति आशीष यादव सास जेठ अजय यादव , जिठानी प्रीती यादव पत्नी अजय यादव, ननद रेशमा यादव पत्नी रिंकू यादव, ननद बड़ी रेखा यादव ने मिलकर कम दहेज लाने का ताना मारने लगी व आये दिन परेशान करने लगी ।

आरोप है कि उसके ससुरालियों पति, सास जेठ, जिठानी व ननदों ने पीड़िता से स्कार्पियों गाड़ी व 10 लाख रुपये नकद पीड़िता के नाम से चकौली 3 बिस्वा प्लाट को अपने नाम करने के लिए दबाव मानसिक-शारीरिक प्रताड़ित करने के साथ खाने में, दूध में कोई पाउडर नशीला पदार्थ मिलाकर देने लगे और इंकार करने पर जबरन खिलाने लगे। शारिरीक आर्थिक रुप से परेशान करते रहते है। कई बार प्रार्थिनीको कई बार खाने में, दूध में कोई पाउडर सफेद नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी सास, जिठानी, व पति के द्वारा दिया जाता था जब प्रार्थिनी इसको खाने व पीने से इंकार करती थी तब इसको मार पीटकर कर जबरदस्ती इसका मुह खिलवाकर खिलाया जाता था। वहीं पीड़िता का कहना था कि उसे शादी के बाद ही पता चला कि उसके पति आशीष का किसी अर्चना पटेल नामक महिला से लगभग 10 सालो से नाजायज सम्बन्ध है। जिसकी जानकारी होने व विरोध करने पर पति आशीष यादव, आशीष की मां, ननदो रेशमा यादव, रेखा यादव जिठानी प्रीती यादव व जेठ अजय यादव उसे जान से मारने की धमकी देने लगे और बीते 27 मई को पीड़िता का एक्सीडेन्ट करवाने का भी प्रयास किया था जिसमें पीड़िता के पेट, कान व सर पर भी चोटे आई । जिसके चलते उसने दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित अपने जान के खतरा की आशंका जता पति सहित ससुरालियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।