स्मृति मंधाना ने एक झटके में छोड़ दिया सभी को पीछे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज का दौरा काफी निराशाजनक साबित हुआ जिसमें उन्हें तीनों ही मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 दिसंबर को पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला गया था जिसमें भारतीय महिला टीम 299 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 215 के स्कोर पर सिमट गई थी और उसे 83 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मुकाबले को टीम इंडिया की अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जरूर खास बना लिया जिसमें उन्होंने जहां बेहतरीन शतकीय पारी खेली तो वहीं वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास कारनामा भी करने में कामयाब रही।