राजस्थान के सीएम के काफिले से टकराई कार, 5 पुलिसकर्मी सहित 7 घायल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले से मंगलवार को एक कार टकरा गई। रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी ने काफिले की गाड़ी को टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और घायलों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी सहित सात लोग घायल हो गए, जिनमें से ASI सुरेंद्र सिंह और टैक्सी चालक की मौत हो गई। सीएम भजनलाल शर्मा ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।
यह हादसा जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र के NRI सर्किल के पास हुआ। सबसे पहले ट्रैफिक ACP अमीर हसन की गाड़ी से ERTIGA टैक्सी गाड़ी टकराई थी। इसमें सवार ड्राइवर और ACP को फ्रैक्चर आया है। ट्रैफिक ASI सुरेंद्र सिंह को सीरियस हेड इंजरी हुई, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाद में टैक्सी ड्राइवर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर जगतपुरा इलाके में अक्षय पात्र चौराहे के पास हुआ, जब मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे। पुलिस के अनुसार, इस दौरान गलत दिशा से आई एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री के काफिले में आगे चल रहे वाहन को टक्कर मार दी। उसने बताया कि काफिले में शामिल एक अन्य वाहन की भी टैक्सी से टक्कर हो गई। जयपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे में पांच पुलिसकर्मी आमीर हसन, सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल जीवन रेखा में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई।
एक अन्य खबर में बीते दिन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कार को एक संदिग्ध वाहन द्वारा पीछा करने की खबर सामने आई थी, जब वह जयपुर से अजमेर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा काफिले में शामिल कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कई पुलिस टीमों को राजमार्ग पर भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, देवनानी जब जयपुर से अजमेर अपने गृहनगर जा रहे थे, तभी एक संदिग्ध कार ने उनकी कार का कुछ देर तक पीछा किया। इस कार में तीन-चार युवक सवार थे और उन्होंने अपने मोबाइल फोन से विधानसभा अध्यक्ष की कार का वीडियो भी बनाया। पुलिस ने बताया कि देवनानी सुरक्षित अजमेर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि यह घटना सुरक्षा से संबंधित कोई गंभीर खतरा था या नहीं।