प्रयागराज: महानिदेशक, रेल सुरक्षा बल द्वारा महाकुम्भ-2025 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रयागराज परिक्षेत्र के रेलवे स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज । मनोज यादव, महानिदेशक, रेल सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली का प्रयागराज परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत अपेक्षित सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने हेतु प्रयागराज में आगमन हुआ। महानिदेशक महोदय द्वारा अमिय नन्दन सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्तध्उत्तर मध्य रेलवे, ए.एन. मिश्रा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्तध्उत्तर रेलवे व तारिक अहमद, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्तध्पूर्वोत्तर रेलवे तथा रेल सुरक्षा बल के अन्य उच्चाधिकारियों के साथ प्रयागराज परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज जं0, नैनी, प्रयागराज छिवंकी, सूबेदारगंज स्टेशन, प्रयाग, फाफामऊ, झूंसी व रामबाग स्टेशनों का आगामी महाकुम्भ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था व मेला ड्यूटी हेतु आने वाले स्टाफ के रहन-सहन के दृष्टिगत विस्तृत निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात् महानिदेशक महोदय द्वारा छिवंकी-नैनी व सूबेदारगंज में रेल सुरक्षा बल स्टाफ के रहन-सहन हेतु बनायी गयी 02 नवनिर्मित बैरकों का उद्घाटन किया गया।

दोनों रेल सुरक्षा बल बैरकों का नामकरण रेल सुरक्षा बल के शहीद जवानों के नाम पर किया गया जिसमें छिवंकी-नैनी बैरक का नामकरण शहीद जगबीर सिंह व सूबेदारगंज बैरक का नामकरण शहीद ज्ञान सिंह के नाम पर किया गया। सूबेदारगंज बैरक के उद्घाटन के दौरान महाप्रबंधकध्उत्तर मध्य रेलवे भी उपस्थित रहे। महानिदेशक महोदय द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के सूबेदारगंज स्थित मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे , प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्तध्उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे व रेलवे के अन्य उच्चाधिकारियों के साथ संगोष्ठी कर महाकुम्भ-2025 की तैयारियों, श्रद्वालुओंध्यात्रियों की सुविधाओं व महाकुम्भ-2025 के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके निराकरण के मद्देनजर विस्तृत चर्चा करने उपरांत आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। द्वारा महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत रेल सुरक्षा बल व सिविल पुलिस के बेहतर समन्वय एवं सफल आयोजन हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ भी समन्वय गोष्ठी की गयी।