शाहबाद: रामपुर एसपी से मदद की लगाई व्यापारी ने गुहार, दबंगों पर कार्रवाई की मांग

0

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। नगर निवासी व्यापारी ने एसपी से गुहार लगाई है। नगर में रामलीला मैदान के सामने सालों पुरानी दुकानें बनी हैं। लेखपाल ने इन दुकानों को अवैध करार देते हुए तहसीलदार कोर्ट में बेदखली का मुकदमा कायम करा रखा है। लेखपाल के अनुसार यह दुकानें सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई थीं। कुछ ही जमीन निजी है। नगर निवासी सर्राफा कारोबारी अजय गुप्ता के अनुसार वह पिछले पैंतीस सालों से एक दुकान में किराएदार है। दो दिन पहले नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानों का आगे का हिस्सा ढहा दिया था।

इसके बाद अवैध रूप से निर्माण करने वाला दुकानों का कथित मालिक राजेश गुप्ता अपने साथ धुरियाई निवासी प्रमोद यादव, सतेंद्र यादव व अन्य कुछ लोगों को लेकर आ गया और उसके साथ गालीगलौज करते हुए दुकान में ताला डाल दिया। उससे दस लाख रुपए की मांग की। पड़ोस के कुछ अन्य दुकानदारों को भी धमकाया। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस मामले में बुधवार को वह रामपुर में एसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई ।