बाराबंकीः उर्स में हुआ कव्वाली का मुकाबला

0

 

विधान केसरी समाचार

जैदपुर/बाराबंकी। कस्बा त्रिलोकपुर मे चल रहे सैय्यद आकिल शाह बाबा के सालाना उर्स के तीसरे दिन मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज एव सीमा परवीन के बींच शानदार कव्वाली का मुकाबला हुआ, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
त्रिलोकपुर स्थित अकिल शाह बाबा मजार पर चल रहे उर्स के तीसरे दिन जवाबी कव्वाली का मुकाबला रात भर चला। पहले शरीफ परवाज ने अपनी धार्मिक कव्वाली ष्ये मेरे अल्लाह अक्स पर न इतराओ, ताकते तुम्हारी हैष् से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सीमा परवीन ने अपनी प्रस्तुति ‘जो मदीने में मौजूद है, उनकी तस्वीर सीने में मौजूद है‘ से श्रोताओं का दिल जीत लिया। दोनों कलाकारों के बीच का यह मुकाबला बहुत ही शानदार और आकर्षक रहा, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।

गलत अफवाहों का किया खंडन

मेले के अध्यक्ष लल्लन सेठ ने सोशल मीडिया पर चल रही गलत अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि मेले में बैरिकेडिंग केवल बड़े वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए लगाई गई थी, जो प्रशासन के आदेश पर अब हटा दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना किसी आधार के सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैला रहे हैं, जो मेला प्रशासन और पदाधिकारियों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी शिकायतों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

इस कार्यक्रम में मेला समिति के सदस्य मो. अनवर, मो. हसनैन, मुजम्मिल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। पुलिस की भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही, जिसमें मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह, त्रिलोकपुर चैकी प्रभारी विनय कुमार और दो दर्जन भर पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहे।

मेले में लगा जाम बड़े वाहनों का प्रवेश दे रहा अप्रिय घटना की चेतावनी

बड़े वाहनों को रोकने के लिए मेला कमेटी द्वारा रोड पर बैरिकेटिंग लगाई गई थी जो कि मेला संचालन होने के एक दिन बाद बैरिकेटिंग को हटा दिया गया जिससे बड़े वाहनों के प्रवेश से जाम की स्थित बनी हुई है मेला देखने आए छोटे छोटे बच्चे रोड पर रहते है ऐसे ही दो वर्ष पूर्व मेला देखने आए 9 वर्षीय मासूम ट्राली के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी जिसको मद्देनजर रखते हुए मेले में बड़े वाहनों का प्रवेश किसी अप्रिय घटना की चेतावनी दे रहा है मेले में आए हुए जायरीनों ने मेला कमेटी व प्रशाशन से जाम से निजात दिलाने की अपील की है इस बाबत में मेला अध्यक्ष लल्लन सेठ ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती लोगों द्वारा बैरिकेटिंग पर अवैध वसूली की जाती है जैसी फर्जी खबर फैलाई थी जबकि ये बैरिकेटिंग बड़े वाहनों के न प्रवेश करने के लिए लगाई गई थी निराधार अफवाहों के चलते प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग हटवा दी गई जिससे उर्स में जाम की स्थित बनी हुई है।