लखनऊः एसपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत मोहनलालगंज ईओ व पुलिस प्रशासन की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है

0

विधान केसरी समाचार

मोहनलालगंज। पुलिस ने नगर पंचायत मोहनलालगंज में सब्जी मंडी के बाहर व चैराहे पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए। वहीं कई वाहन चालकों को दोबारा इस प्रकार गाड़ी न खड़ा करने की सख्त हिदायत भी दी गई ।। इस मौके पर नगर पंचायत मोहनलालगंज ईओ मनीष राय चैकी प्रभारी वीर बहादुर दुबे एस आई अतुल सिंह एस आई सिद्धार्थ कांस्टेबल विकास व जितेंद्र सहीत फोर्स मौजूद रही।।

मोहनलालगंज में गुरुवार दोपहर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। एसीपी मोहनलालगंज ने सड़क पर दुकान सजाने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी। साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने पर लोगों को चेताया। कस्बे में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कस्बे में कोतवाली के सामने बने कट को बंद कर दिया गया। लेकिन जाम से निजात नही मिल सकी। गुरुवार की दोपहर एसीपी रजनीश वर्मा स्वयं पुलिस बल के साथ कस्बे में उतरे। पटरियों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो से खाली करवाया गया। सड़क पर दुकान लगाने वालो को चेतावनी दी गई।

दुकान का सामान सड़क पर लगाने वाले दुकानदारों का भी सामान हटवाया गया। फल व अन्य सामान कास ठेला लगाने वालों को सड़क से नीचे ठेला लगाने के निर्देश दिए गए। सड़क पर अतिक्रमण करने वालो को 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए। सड़क पर वाहन खड़ा करने वालो को तहसील परिसर के पीछे बनी अस्थायी पार्किंग में वाहन खड़ा करने का संदेश लाउडस्पीकर से दिया गया।