लखनऊ: उधार दिए रुपये न मिलने से परेशान ठेकेदार ने होटल में जहरीला पदार्थ खा दी जान, बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। उधार में दिए 29 लाख रुपये न मिलने से परेशान होकर रविवार को आलमबाग स्थित होटल सौभाग्य इन होटल में बीते 8 दिसम्बर को आजमगढ़ के रहने वाले ठेकेदार माता प्रसाद सिंह (45) ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी । वहीं मृतक के बेटे ने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद मृतक पिता के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि बीते शनिवार को थाना क्षेत्र स्थित स्थित होटल सौभाग्य इन में आए आजमगढ़ के करखिया रुस्तम सहाय निवासी माता प्रसाद सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया था रविवार सुबह होटल स्टाफ उनके कमरे में गया तो उनकी हालत खराब देख होटल स्टाफ को जानकारी दी । होटल स्टाफ की सूचना पर पहुंची स्थानीय आलमबाग पुलिस ने मृतक की हालत देख नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के पास से मिले सात पन्ने के सुसाइड नोट में दो लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था ।
मृतक के बेटे ने पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद दो लोगों भूपेन्द्र सिंह निखिलेश मौर्य के खिलाफ नामजद शिकायत की है । पुलिस के अनुसार मृतक के बेटे सूरज के मुताबिक पिता माता प्रसाद ने कृष्णा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म बनाई थी। शनिवार को पिता देवरिया जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लखनऊ कैसे आ गए कुछ नहीं मालूम। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि आजमगढ़ में एक गाड़ी कंपनी के जीएम भूपेंद्र सिंह ने उनसे 16 लाख रुपये और निखिलेश ने 13 लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये वापस लौटाने के नाम पर अब वह धमका रहे हैं। उन्होंने कुछ लोगों से फर्म चलाने के लिए उधार लिया है वह भी रुपये वापस लौटाने का दबाव बना रहे हैं। परेशान होकर वह अपना जीवन खत्म कर रहे हैं। मृतक के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।