लखनऊः महापौर द्वारा नगर निगम के समस्त अधिकारियों संग की गई अहम बैठक
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में सभी अपर नगर आयुक्त, समस्त जोनल अधिकारी एवं एसएफआई के साथ नगर निगम मुख्यालय स्थित राजकुमार हॉल में नगर में व्यवस्थाओं के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से एक अहम बैठक आहूत की गई।उक्त बैठक में सभी जोनल अधिकारियों को प्रातः 07 से 09 बजे तक फील्ड पर रहकर कार्य किये जाने के निर्देश जारी किए गए। तत्पश्चात 11 बजे से कार्यालय में पहुंच कर कार्य किये जाने हेतु आदेशित किया गया।दैनिक रूप से सभी अधिकारियों को फील्ड पर रह कर कार्य करने के साथ तमामआवशयक दिशा निर्देश जारी किए गए सइसके अतिरिक्त सभी 04 अपर नगर आयुक्त में से एक अपर नगर आयुक्त रोस्टरवार प्रति दिन 10 बजे से 12 बजे तक नगर आयुक्त के कार्यालय में बैठक कर आम जन की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे।
साथ ही महापौर द्वारा जोन 03 व 04 का निरीक्षण किया जिस क्रम मे जोनल अधिकारीअलंकार को फोन करने पर फोन न उठाए जाने तथा आज तक फोन का कोई जवाब न दिए जाने जैसे लापरवाही भरे रवैये को लेकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही कल निरीक्षण के दौरान किसी भी अधिकारी के फील्ड पर ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई और भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी। साथ ही रैमकी को बिजली का कार्य पूर्ण करने एवं पड़ाव घर बनाये जाने हेतु स्थलों को चिन्हित करने के लिए कितना और समय लगेगा इस संबंध में जवाब तलब किया। साथ ही सभी जोनल अधिकारियों को अगले एक सप्ताह में यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए कि उनके क्षेत्र में कोई भी अवैध ठेलिया नही चल रही है, इस संबंध में लिखित रूप से दिए जाने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में नगर निगम के तैनात सभी कर्मचारियों को आईडी कार्ड उपलब्ध होने व वह गले में पहनकर कर ही कार्य किये जाने के आदेश महापौर महोदया द्वारा दिये गये ।इसी क्रम में जोन 6 मे तैनात निरीक्षक रामचंद्र यादव द्वारा चल रही महत्वपूर्ण बैठक के दौरान ठेकेदार को बुला कर विभागीय कारवाई किये जाने पर अत्यंत रोष प्रकट किया गया और फटकार लगाई जिस पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने संबंधित सफाई एवं निरीक्षक के विरुद्ध प्रतिकूल प्रवृष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गये एवं भविष्य में ऐसी पुनरावृति किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा ना किये जाने हेतु सचेत किया गया ।उक्त बैठक मे नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ साथ अपर नगर आयुक्त ललित कुमार , पंकज श्रीवास्तव ,डॉक्टर अरविंद कुमार राव , मुख्य अभियंता सिविल व आर आर महेश वर्मा मनोज प्रभात समस्त नगर अभियंता समस्त जोनल अधिकारी जोनल सॅनिटरी अधिकारी वाघ सफाई एव खाद निरीक्षक मौजूद रहे ।