लखनऊ: दो शातिर चोर गिरफ्तार ,चोरी का ई-रिक्शा बरामद

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र स्थित लोकबन्धु अस्पताल के निकट सुलभ शौचालय को पास से बैटरी ई रिक्शा चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्त में आए शातिरों की निशानदेही पर चोरी का ई रिक्शा बरामद कर शातिर चोरो को बरामदगी के आधार पर दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पकड़े गए शातिरों ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय बलबीर हरिजन पुत्र किशन लाल निवासी देवपुर मोड़ सोनिया नगर पारा थाना पारा व दूसरे ने परिचय निखिल मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा रजनी खण्ड थाना आशियाना लखनऊ निवासी के रूप में दिया है।