लखनऊ: नगर निगम ने आज धारा 504 से 512 के अंतर्गत भवन पर सीलिंग की कार्यवाही किया

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। नगर निगम, लखनऊ ने नगर आयुक्त एवं सक्षम अधिकारी के बिना हस्ताक्षर के ही भवन पर सीलिंग की कार्यवाही करते हुए मकान संख्या -1, वार्ड – राजा बिजली पासी प्रथम, मोहल्ला – ट्रांसपोर्ट नगर पर गृह कर बकाया होने के कारण सीलिंग की कार्यवाही किया गया। भ्रष्टाचार या लापरवाही जो भी समझे, कुछ घंटे के अंदर ही भवन की सीलिंग फिर से खुल गयी, जिसकी वजह से आसपास के लोगों के मन में नगर निगम, लखनऊ के प्रति एवं ईमानदार छवि वाले मुख्यमंत्री योगी जी की शासन व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। सीलिंग की कार्रवाई क्या धन उगाही के लिए है या टैक्स जमा करके सीलिंग खोली गयी। इसकी जांच होना चाहिए, ताकि जनता को नगर निगम, लखनऊ एवं योगी सरकार के प्रति किसी प्रकार की गलतफहमी ना रह जाए।