लखनऊः डिवाइडर से टकराकर होंडा सिटी कार, पूरी तरह जलकर हुई राख

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ जिले के जनेश्वर मिश्र पार्क के समीप शुक्रवार सुबह में एक कार में अचानक आग लग गई। बता दें कि कार के इंजन से आग निकलते देख महिला चालक ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने करीब दस मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग से कार पूरी तरह से जल चुकी थी। डिवाइडर से टकराकर होंडा सिटी कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं एफएसओ के अनुसार गोमती नगर निवासी आनंद मौर्या की पत्नी किरन अपनी होंडा सिटी कार से घर से निकली थीं, तभी वह जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ से शहीद पथ की तरफ जा रही थीं। उन्होंने बताया कि अचानक कार रोड के किनारे बाउंड्री से टकरा गई, जिससे इंजन की तरफ आग लग गई। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया और घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई हैं।