अमेठीः आरोग्य स्वास्थ्य मेलाः 26 सौ से अधिक मरीजों का हुआ उपचार
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिले में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आए 26 सौ से अधिक मरीजों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। वहीं 28 मरीजों को रेफर किया गया है। रविवार को जिले के सभी 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन शासन के निर्देश पर किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेठू मवई में डॉण् पीतांबर कनौजिया ने अस्पताल में आए 34 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उपचार किया।
पूरे जिले के मेले में आए 2605 मरीजों का उपचार डॉक्टरों द्वारा किया गया। जिसमें 1002 पुरूष 1169 महिला व 434 बच्चे शामिल रहे। 28 मरीजों की हालत ज्यादा ठीक न होने के कारण संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर किया गया। आरोग्य मेले में 47 लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया। मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने व मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न ह इसके लिए सीएमओ डॉण् अंशुमान सिंह ने 61 डॉक्टर व 255 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाया था।