मोहम्मदी खीरीः छह लोगों पर विवाहिता की हत्या का मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

मोहम्मदी खीरी। क्षेत्र के गांव ढाका निवासी मोहम्मद शोएब ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बहन असरा बानो (25) की शादी चार अप्रैल 2024 को क्षेत्र के गांव मथना निवासी मोहम्मद वारिश के साथ की थी। शादी में हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था।

इसके बाद भी ससुरालीजन दहेज में कार की मांग करने लगे। आरोप है कि ननद जीनत, खुशनूर निवासी ग्राम देवरिया, रोहिल व पति वारिश, रूकिया, सास व नबी मोहम्मद एकराय होकर दबाव बना रहे थे। आरोप है कि कार न दे पाने में असमर्थता जताई तो ससुराल वाले बहन का शोषण करने लगे। बहन गर्भवती थी।14 दिसंबर को पीड़ित के बहनोई मोहम्मद वारिश ने बहन को गुमराह करके ग्राम मथना बुला ले गया और 15 दिसंबर को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपीगण इलाज के बहाने मार्ग पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पति मोहम्मद वारिश, नबी मोहम्मद, सास रुकिया, रोहिल निवासी मथना, ननद जीनत व खुशनूर निवासी देवरिया थाना मोहम्मदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।