कन्नौज: जनसंवाद का मुख्य उददेश्य जनता की हर समस्याओं को निस्तारण

0

विधान केसरी समाचार

कन्नौज। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने ग्राम पंचायत भुन्ना, विकास खण्ड उमर्दा में जन संवाद कैम्प आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा है कि जन संवाद कैम्प का मुख्य उद्देश्य है कि जनता की हर एक समस्याओं के निस्तारण। अब जनता को इधर उधर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार खुद चलकर आपके गांव समस्याओं का निस्तारण करेंगी। कूड़ा निस्तारण केन्द्र (आरआरसी), हर घर जल योजना के अन्तर्गत पानी का कनेक्शन, साफ-सफाई आदि कार्य करवायें जा रहे, जिससे आपकी ग्राम पंचायत सुन्दर व दर्शनीय दिखेगी।

मंत्री जी ने कहा कि देश की मोदी एवम प्रदेश की योगी सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रयत्नशील एवम् क्रियाशील है। अब जन संवाद कैम्प के तहत न्याय पंचायत स्तर पर कैंप लगेंगे और कैंप के माध्यम से जनता की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा।

जिलााध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जनता परेशान रहती थी। अब सरकार आपके द्वारा आपकी समस्याओं को सुनने के लिये आयी है। आपकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जायेगा।
इस अवसर पर जन संवाद कैम्प के अन्तर्गत वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, आधार प्रमाणीकरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरण योजना, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के स्टाल लगाए गये। इससे उपरान्त मा0 मंत्री जी ने ग्राम का भ्रमण भी किया।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन योजना, आधार प्रमाणीकरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आदि विभिन्न योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस पी सिंह, खंड विकास अधिकारी उमर्दा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।