बाराबंकीः वीरता की पराकाष्ठा के लिए उम्र का कोई मायने नहीं -कमलेश मिश्रा

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र वीर साहिबजादे के अमर बलिदान का स्मरण कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कभी हार न मानने वाले मनोभाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें स्मरण दिलाता है कि जब वीरता की पराकाष्ठा की बात आती है तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है। क्षेत्रीय अध्यक्ष रविवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने इसे सिख गुरुओं की विरासत का उत्सव बताते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चार वीर साहिबजादों का साहस और आदर्श आज भी हर भारतीय का हौसला बढ़ाते हैं।

उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस उन सभी माताओं के लिए एक राष्ट्रीय श्रद्धांजलि है जिन्होंने अद्वितीय साहस वाले वीरों को जन्म दिया। कहा,वीर बाल दिवस गुरुओं के प्रति सच्ची भक्ति, राष्ट्र के प्रति समर्पण की ज्वाला को प्रज्वलित करती है।उन्होंने वीर साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह द्वारा देश और सनातन धर्म की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान का मार्मिक दृष्टांत सुनाया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने चमकौर और सरहिंद की लड़ाई के अतुलनीय इतिहास को स्मरण करते हुए कहा कि इस इतिहास को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने याद किया कि कैसे भारतीयों ने विदेशी शासकों की क्रूरता और निरंकुशता का गरिमा के साथ सामना किया।संगोष्ठी को सिख प्रचारक सरदार ज्ञानी सुच्चा सिंह,सरदार तेजपाल सिंह, सरदार सतनाम सिंह ने भी संबोधित किया।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया।पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम की शुरुआत वीर साहिबजादो के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह,अजीत प्रताप सिंह,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,सरदार चरनजीत सिंह, मनमीत सिंह, अमरजीत सिंह, सरदार तीरथ सिंह, रचना श्रीवास्तव, आलोक तिवारी व धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे।

सपा विधायक की टिप्पणी घोर आपत्तिजनकः कमलेश मिश्रा

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने सपा विधायक सुरेश यादव द्वारा शनिवार को दिए गए वक्तव्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले अब हिंदुओं को आतंकवादी बताने का दुस्साहस कर रहे हैं।उन्होंने कहा बाराबंकी की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सपा विधायक को उनके घोर निंदनीय वक्तव्य का करारा जवाब देगी।