बाराबंकीः 89 वें वार्षिकोत्सव के समापन दिवस पर राष्ट्र रक्षा सम्मेलन का किया गया आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

जैदपुर/ बाराबंकी। आर्य समाज रसौली के 89 वें वार्षिकोत्सव के समापन दिवस पर राष्ट्र रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया । वक्ताओं ने देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देने वाले भारत मां के वीर सपूतों का स्मरण करते हुए राष्ट्र की रक्षा के लिए आर्य जनों को तत्पर रहने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा उप्र के प्रधान देवेन्द्र पाल वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकियों की भारत के विरूद्ध शत्रुता पूर्ण गतिविधियों तथा बढते मजहबी कट्टरवाद के प्रति हमे हर पल सतर्क रहना होगा।

संगठन के महत्व पर बल देते हुए उन्होने कहा कि देश के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का मुकाबला हमे संगठित होकर करना होगा ।अकबरपुर से पधारे आचार्य राम प्रसाद शास्त्री ने देश और धर्म पर बलिदान होने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह ,राम प्रसाद बिस्मिल आदि क्रान्तिकारियों तथा सर्व वंश बलिदानी गुरू गोविन्द सिंह और उनके बलिदानी पुत्रों के वीरता प्रसंगों की चर्चा की ।

पंडिता डा0 निष्ठा वेदालंकार ने कहा कि बालक की प्रथम गुरू माता है ,जो देश के लिए हंसते -हंसते फांसी के फंदे पर झूल गये उन वीर बलिदानियों को उनकी माताओं ने वीरता के सांचे मे ढाला था। भजनोपदेशक पंडित राजेश आर्य तथा सुल्तानपुर से पधारे पंडित राम मिलन आर्य ने अपने भजनों के माध्यम से अमर शहीदों का स्मरण किया । छोटे बच्चों सुशांत आर्य और हर्षाली ने अपने गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इससे पूर्व जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान राम कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार अग्रवाल, वीरेन्द्र कुमार (एस टी बाबू), शांति स्वरूप आर्य, ओंकार नाथ मौर्य, रमापति अवस्थी ,अर्जुन यादव, विजय कुमार गुप्त, राजीव कुमार अवस्थी ने सभा प्रधान देवेन्द्र पाल वर्मा का स्मृति-चिन्ह तथा माल्यार्पण से स्वागत किया। आचार्य सत्य प्रकाश आर्य ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।