मिर्जापुर: रंगारंग कार्यक्रम के बीच विद्या संस्कार का वार्षिकोत्सव प्रेरणा -2024 संपन्न
विधान केसरी समाचार
अदलहाट/मिर्जापुर। विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियां कला में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रेरणा-2024 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ० दया शंकर मिश्रा श्दयालुश् ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र की तरह सभी सुविधायें व सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों की जो प्रतिभा है,वह विद्यालय की उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि किसी के विकास में कोई बाधक नहीं होता। दुनियां के सबसे बड़ी कम्पनियों में सबसे अधिक बच्चे भारत के है। वह गांव,गरीब के घर से निकला बच्चा है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि बच्चों के अंदर संस्कार भरे तथा स्कूल का नाम रोशन करें।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री रमा शंकर सिंह पटेल ने कहा कि ग्रामीण आंचल में स्थापित विद्या संस्कार स्कूल आज शहरों के विद्यालयों से कहीं भी पीछे नहीं है। एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विद्या संस्कार स्कूल में शिक्षा ही नहीं संस्कार भी बच्चों में मिलता है। कार्यक्रम को सीनियर जीओलाजिस्ट अभिषेक मिश्र ने भी संबोधित किया।
चेयरमैंन डॉ० नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। स्वागत भाषण में चेयरमैन डॉ०नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 2012 में स्कूल का स्थापना कर आज सभी सुविधाओं से विद्यालय परिपूर्ण है। विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट विद्यालय की प्रधानाचार्य शैल तिवारी ने साझा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत नृत्य,प्रस्तुत कर समा बांध दिया। बच्चों ने गणेश वंदना आज है संडे,साउथ इंडियन मैशअप,राजस्थानी नृत्य, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करके नन्हे बच्चों ने मन मोह लिया। वहीं सूफी गीत श्कुन फाया कुनश्, शिव तांडव का शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। अंग्रेजी ड्रामा ष्मैकबेथष् की प्रस्तुति सराहनीय रही।
जुगलबंदी में बच्चों ने कथक, भरतनाट्यम और कथकली की शानदार जुगलबंदी पेश की। वहीं नरसिम्हावतार नाटक के सभी दृश्यों पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाई। 90 बच्चों ने पांच राज्यों के नृत्य का भावपूर्ण प्रदर्शन किया। ग्रैंड फिनाले में वंदे मातरम् के लिए 400 बच्चों ने मंच पर एक साथ प्रस्तुति दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी ने दिया। संचालन निष्ठा, आयुष्मान,कुशाग्र व श्रद्धा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ० विजय पटेल,डॉ० नागेश सिंह,पंकज उपाध्याय, प्रदीप पटेल,प्रहलाद सिंह, डॉ जीसी तिवारी, डॉ एन के शाही, डॉ सुजॉय चक्रवर्ती,संतोष सिंह,जय प्रकाश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।