वाराणसी पहुंचीं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, गंगा आरती में हुईं शामिल
धर्मानगरी काशी में देश दुनिया की हस्तियों का पहुंचना लगातार जारी है. रविवार को साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक साई पल्लवी अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंची. इस दौरान उन्होंने काशी के दशास्वमेध घाट स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने अपने कुछ फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
साई पल्लवी रविवार के दिन वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया. मां गंगा का वैदिक रीति रिवाज से पूजन अर्चन देखकर एक्ट्रेस पूरी तरह से मंत्रमुग्ध नजर आईं. वहीं आरती आयोजकों की तरफ से भी साई पल्लवी को अंग वस्त्र और रुद्राक्ष की माला प्रसाद के रूप में भेंट किये गए.
इसके अलावा उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि – आज मां गंगा की आरती के दौरान हमें काशी में ईश्वर के होने का आभास हुआ है. गंगा आरती मेरे लिए एक यादगार लम्हा रहेगा. इसके बाद उन्होंने घाट पर मौजूद अपने कुछ फैंस के साथ फोटो भी क्लिक कराई.
साई पल्लवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अब बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. एक्ट्रेस रणबीर कपूर संग रामायण से हिंदी सिनेमा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं. इस फिल्म में साई माता सीता की भूमिका निभाती नजर आएंगीं, जबकि रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी. फिलहाल फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में साउथ की भी कई फिल्में हैं.