IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने मेलबर्न पहुंच सकते हैं 2.5 लाख लोग

0

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. तीन टेस्ट मैचों के बाद यह टेस्ट सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर है. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है. इस सीरीज को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ मैदान में उमड़ रही है. चौथे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाना है. यह टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जिसे देखने के लिए लाखों की भीड़ आ सकती है. हेराल्ड सन की एक रिपोर्ट में बतायी गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2,50,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना ​​है कि 1954 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच को देखने के लिए 3,00,270 दर्शकों के आने के बाद से हम सबसे बड़ी सामूहिक भीड़ देख सकते हैं. आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की क्षमता एक लाख से ज्यादा है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से 25 नवंबर के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. इस चार दिवसीय इस टेस्ट मैच को देखने के लिए कुल 96,463 दर्शक मैदान में आए. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला गया. तीन दिनों तक खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को देखने के लिए 1,35,012 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें बारिश ने खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों का भी मजा किरकिरा कर दिया था. गाबा टेस्ट को देखने के लिए 87,689 दर्शक मैदान में उपस्थिति थे.