अधिकारी सस्पेंड होंगे, नौकरियां जाएंगी-नितिन गडकरी
नागपुर में एयरपोर्ट में री कार्पेटिंग के काम में देरी के चलते लोगों को खासी परेशानी हो रही है। री कार्पेटिंग के चलते एयरलाइंस को फ्लाइट री शेड्यूल करनी पड़ रही हैं। इसकी वजह से टिकट के दाम बढ़ रहे हैं और लोगों को नुकसान हो रहा है। री कार्पेटिंग की वजह से फ्लाइट का टिकटों की कीमत काफी ज्यादा हो रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने री कार्पेटिग में हो रहे विलंब के लिए संबंधित अथॉरिटी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक महीने के अंदर काम नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी काम का निरीक्षण करने के लिए नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, नागपुर इंटरनॅशन एयरपोर्ट का मामला कुछ समय के लिये सुप्रीम कोर्ट मे था। अब सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दे दिया है। एयरपोर्ट का काम दो से ढाई साल के लिये प्रो लॉन्ग हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में निर्णय ना होने के कारण काम मे देरी हुई।
गडकरी ने कहा कि यहां जो एयर स्ट्रीप है, अगर एयरपोर्ट पहले हैंड ओवर होता तो अच्छा होता। कारपेटिंग के लिये 2023 मे टेंडर निकला था। 2024 मे केजी गुप्ता कंपनी को काम दिया। कंपनी को चाहिए था कि सात-आठ रोलर का इस्तेमाल करे। इस कंपनी के पास पूरी मशीनें नहीं थीं। अगर रोलर ज्यादा होते तो एक हफ्ते में काम पुरा होता। कंपनी के नोटिस देने के कारण एविएशन कंपनियो ने शेड्यूल बदला। शेड्यूल बदलने के कारण टिकट रेट दोगुने हो गए और सामान्य लोगों को बहुत तकलीफ हुई।
केंद्रीय मंत्री ने कहा “आज मैंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से बात की और कहा कि यहां की जनता को दोगुने रेट में टिकट खरीदने पड़े। इसके लिये आप जिम्मेदार हो, इन्होंने और एक गलत बात की, कोर्ट में एफिटेविट कर दिया। चुनाव के कारण देरी हुई। यह हास्यास्पद है, हमने यह मामला गंभीरता से लिया है। यह हमारी गलती है इसलिये जनता से मैं क्षमा मांगता हूं। किसी भी स्थिति में हम जल्द से जल्द यह काम पूरा करेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमेन को भी मैं दिल्ली में बुलाउंगा। सब को मैंने कहा है कि सस्पेंशन भी होगा और नौकरियां भी जाएंगी। मैं भारत सरकार में भी कारवाई करुंगा।”