शाहबाद: राजस्व संग्रह अमीन संघ ने केक काटकर मनाया 66 वां स्थापना दिवस
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। तहसील शाहबाद में उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ ने 66वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस दौरान संघ की निष्ठा, सक्रियता को अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया।कार्यक्रम में तहसील शाहबाद के सभी राजस्व संग्रह अमीन शामिल हुए। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने संगठन की उपयोगिता एवं कर्मचारी हितों पर चर्चा करते हुए विचार व्यक्त किए। बताया गया कि किसी भी संगठन को मजबूत करने में एकजुटता बहुत आवश्यक है, हर लड़ाई एकजुटता से ही लड़ी जा सकती है, जो संग्रह अमीन पद पर तैनात है उनको परमानेंट किया जाए। वरिष्ठ संग्रह अमीन राजू शर्मा ने कहा कि सभी कार्य के प्रति संवेदनशील रहे और राजस्व वसूली समय अनुसार ज्यादा से ज्यादा करें। इस मौके पर संग्रह अमीन राजू शर्मा, सरफराज हुसैन तहसीनुर्रहमान खां,अमरीश कुमार ,मान सिंह ,ग्रीस लोधी, मक्खन लाल ,उपेंद्र सिंह ,हकरार अहमद, राममहेश आदि मौजूद रहे।