अमेठीः स्वच्छ वातावरण में जी रह रहे हैं मवेशी
विधान केसरी समाचार
अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र में एक दो गोशाला को छोड़ सभी गोशाला की साफ सफाई भोजन अलाव आदि की व्यवस्था की गई है।ठंड से बचाव के लिए त्रिपाल से गायों का सैंड को घेरा बना दिया गया है। जिसके कारण ठंड हवा अन्दर नहीं आ रही है।ऐसी ही एक गोशाला क्षेत्र के गोरखा पुर में है जिसमें 169 मवेशी संरक्षित है जिसकी देखभाल यहां पर तैनात तीन महिला टेकर द्वारा लगातार साफ सफाई के साथ श्रद्धा भावना से गायों की सेवा करती है।
इस गौशाला की स्थिति बहुत ही अच्छी है। इसमें संरक्षित मवेशी भोजन के साथ स्वच्छता का भी आनंद लेते हैं।इस केंद्र पर राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर प्रभारी डॉ प्रदीप पाण्डेय की भी नजर रहती है आये दिन यहां पर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता रहता है। प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने बताया कि गाय को मां की जगह दी गई है इस भावना से इस गौशाला में संरक्षित गायों की सेवा की जाती है।