आजमगढ़ः पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी के विरुद्ध जांच कर की कार्यवाही की मांग

0

विधान केसरी समाचार

आजमगढ़। एहसान अहमद पुत्र मुनीर अहमद निवासी टीकरगाढ़ थाना देवगांव आजमगढ़ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर अपने पड़ोसी शकील अहमद पुत्र नबी रसूल आदि पर आरोप लगाते हुए अपने प्रार्थना पत्र में कहा विपक्षीगण मे से जुबेर अहमद और शकील अहमद के विरुद्ध मुकामी थाने पर कई एफआईआर दर्ज है इन लोगों का अपराधिक इतिहास है। जुबेर अहमद वर्तमान में टीकरगाढ़ लालगंज में नगर पंचायत के सभासद हैं। हम दोनों पक्षकारों में सुलह हुई थी और विवादित जमीन न्यायालय द्वारा खाली छोड़ने का आदेश भी है। विपक्षीगण जबरदस्ती झगड़े वाले जमीन पर निर्माण कर रहे थे इस पर उप जिलाधिकारी द्वारा रोक लगाई गई थी। उसके बावजूद चोरी चोरी रात में निर्माण किया गया और हम लोगों और गांव के लोगों का रास्ता बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया। जिसको लेकर हम लोगों द्वारा रास्ता खोलने के लिए एडीजी वाराणसी जोन को प्रार्थना पत्र दिया गया था। उक्त प्रार्थना पत्र पर प्रभारी निरीक्षक देवगांव आए और बांस बल्ली हटवा कर रास्ता खुलवाया। विपक्षी हमारे परिवार का जीना दूभर कर दिए हैं। प्रार्थना पत्र में एहसान अहमद ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से जांच करा कर विपक्षीगण के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है। यह जांच का विषय है पुलिस जांच में ही पता चलेगा पक्ष विपक्ष में कौन सही है।