उन्नाव: अविवाहित युवती विवाहिता से शादी करने पर अड़ गई
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के बांगरमऊ में एक गांव की अविवाहित युवती नगर की एक विवाहिता से शादी करने पर अड़ गई है। युवती ने विवाहिता की ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती युवती बता रही है कि उसकी विवाहित महिला दोस्त की ससुराल बांगरमऊ कस्बे में है। रविवार को वह उससे मिलने गई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और शादी करना चाहते हैं, लेकिन विवाहिता की ससुराल वालों ने उसे मानसिक बीमार बताकर पीट दिया। वीडियो वायरल होने की सूचना पर युवती के परिजन बिना इलाज के ही घर लेकर चले गए। कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं है, पता लगाएंगे।