मिर्जापुर: प्रयागराज महाकुम्भ के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओ वाहनों की सघन चेकिंग

0

 

विधान केसरी समाचार

मिर्जापुर। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत सोमवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत जनपदीय पुलिस अधिकारीगण द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद प्रयागराज का सीमावर्ती जिला होने के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जनपद से होकर गुजरेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं । जनपद के प्रमुख मार्गों व एंट्री प्वाइंटों, सीमा पर बैरियर व मोर्चाबंदी लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रयागराज- मिर्जापुर के पाली  बॉर्डर पर मोर्चाबंदी के साथ थाना जिगना में सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है । पुलिस उच्चाधिकारीगण सहित समस्त थाना व चैकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनपद के अंदर व सीमावर्ती क्षेत्रों में आवासीय व्यक्तियों ने किराएदारों, बंजारों, फेरी वालों, टेंट, डेरों में दवा व सामान बेचने वालों आदि का सत्यापन किया जा रहा है । संदिग्धों से पूछताछ करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट आदि की सघन चेकिंग करते हुए ठहरने, रुकने वाले व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों के पंजीयन के संबंध में जांच की जा रही है । किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अपने यहां रुकनेध्ठहरने ना दें, यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई देती है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिसध्डायल-112 पर देने का कष्ट करें ।