कन्नौज: 72 छात्र-छात्राओं व 25 वरिष्ठ नागरिक सेवा निवृत्त को किया गया सम्मानित

0

 

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज। कठेरिया समाज के प्रथम आईएएस अधिकारी स्वर्गीय रमेश चन्द्र कठेरिया की 87 वीं जयंती के अवसर पर कठेरिया समाज के मेधावी छात्र छात्राओं एवं वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन लोकभारती गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर सिंह कठेरिया ने व मुख्य अतिथि जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर पंकज सिंह कठेरिया,मौजूदगी मे किया गया।

कार्यक्रम में अजय कठेरिया व इटावा अनिल कठेरिया,आर ए रमन, रमेश चंद्र कठेरिया, सुषमा कठेरिया,रवि कठेरिया, अशोक कठेरिया, राहुल कठेरिया, राम मिलन कठेरिया, इंद्रेश कठेरिया, डॉ अजय वर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत सनिल कुमार सरल, राम वीर उर्फ रामू,बलराम कठेरिया, महेंद्र कठेरिया, प्रताप कठेरिया, दिलीप कठेरिया, प्रवीन कठेरिया, अशोक कठेरिया, उग्रसेन कठेरिया, अवधेश चन्द्र कठेरिया, आदित्य कठेरिया, राम मिलन कठेरिया, सुभाष चन्द्र उर्फ बल्लू कठेरिया, नकुल कठेरिया, राम निवास कठेरिया, गोविंद कठेरिया, गुलशन कठेरिया, शिशुपाल कठेरिया, जतिन कठेरिया, जिलेदार कठेरिया, लेखराज कठेरिया, अरुण प्रताप कठेरिया,अनुरूद्ध कठेरिया, संजीव कठेरिया,अहिवरन कठेरिया, मोतीलाल कठेरिया, हीरा लाल कठेरिया,लाल राम कठेरिया, गुलशन कठेरिया, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम मे 72 छात्र-छात्राओं व 25 वरिष्ठ नागरिक सेवा निवृत्तो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक कठेरिया समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश जनपद कन्नौज के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार कठेरिया एडवोकेट रहे।