कन्नौजः निशुल्क न्यूरो कैंप में 55 मरीजों ने कराई जांच, डॉ गणेश चतुर्वेदी ने ने फीता काट कर किया उद्घाटन
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ/कन्नौज। नगरपालिका रोड पर संजीवनी हास्पिटल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर गणेश चतुर्वेदी ने फीता काट कर यहां आयोजित निःशुल्क न्यूरो कैम्प का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 55 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। अधिकांश मरीज साइटिका, माइग्रेन, स्लिप डिस्क, ब्रेन ट्यूमर, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, चक्कर आना, हाथ पैरों में झनझनाहट होना आदि से पीड़ित थे। कानपुर के प्रसिद्ध मस्तिष्क, रीढ़ एवं न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांक गोयल ने उपचार के लिए सभी को परामर्श दिया। निशुल्क जांच शिविर में डॉक्टर अनुप्रिया दीक्षित (स्त्री रोग), डॉ रजत चतुर्वेदी फिजीसिशियन, डॉक्टर अजय यादव जनरल फिजिशियन, डॉ आरपी दुबे, डॉ अजीत मोहन तिवारी, डॉ सरित दुबे व डॉ अनग द्विवेदी ने भी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए। संजीवनी अस्पताल के संरक्षक डॉक्टर रजनीश द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा यह अस्पताल 10 बेड का है। इसमें आधुनिक ओटी सहित 24×7 ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है और 3 बेड का आईसीयू भी है।