बाराबंकीः सीएससी संचालको को फार्मर रजिस्ट्री हेतु दिया गया प्रशिक्षण

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। किसान फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए जिले की सभी तहसील सभगार में सीएससी संचालको को प्रशिक्षण दिया गया। जिसे से अब वो लोग आसानी से किसानो का पंजीकरण कर पाएगे जिलाधिकारो महोदय के निर्देश पर कल उप कृषि निर्देशक कार्यालय में उपकृषि निर्देशक श्रवण कुमार जिला प्रबंधक रवि वर्मा द्वारा चयनित सीएससी संचालको ,लेखपालों व कृषि विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी थी आज उन सभी के सहयोग से जिले की सभी तहसील में सभी संचालको और लेखपालों को ट्रेनिंग दी गयी है जिससे पंजीकरण में आने वाली सभी प्रकार की समस्या का समाधान किया गया

तहसील नवाबगंज सभागार में सीएससी जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने उपस्थित सभी रियली सी0एस0सी0 संचालकों को प्रशिक्षण दिया उनके द्वारा यह बताया गया कि किस तरह से किसानों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर किया जाना है। सर्वर की समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है सीएससी संचालक सत्येंद्र कुमार मौर्य के अलावा तमाम सीएससी संचालकों ने अलग-अलग समस्याओं को लेकर अपनी बात कही, रवि वर्मा जी ने सीएसी संचालकों को एरर दूर करने के गुर सिखाए।सीएससी के स्टेट मैनेजर मनमोहन यादव ने सभी संचालको से इस योजना में पंजीकरण कर लोगो से सहयोग करने की अपील की व सभी संचालको को प्ज्त् भरने सम्बंधित ट्रेनिंग दी गयी जिसमे टैक्स टू विन कंपनी के प्रतिनिधि ने इसके फायदे के बारे में जानकारी दी
सिरौली गौसपुर तहसील सभागार में उप कृषि निर्देशक श्रवण कुमार ने संचालको को इसमें आने वाली समस्या को दूर करने के तरीके बताये व जिले से अधिक पंजीकरण करने की सलहा दी फतेहपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने सभी संचालको को पंजीकरण बढ़ने के लिए आवश्यक सहयोग करने की अपील की आने वाली समस्या को कैसे निपटा जाये के तरीके बताये हैदरगढ़ तहसील सभागार में शैलेन्द्र कुमार व संजय तिवारी ने उपजिलाधिकारी की उपस्तिथि में संचालको को ट्रेनिंग दी वही रामसनेहीघाट तहसील सभागार में संचालक शिवेंद्र तिवारी ने नायब तहसीलदार उपस्तिथि में संचालको को ट्रेनिंग दी।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान

जिला उद्योग केंद्र से आए अरुण जी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अरुण ने बताया कि कोई भी कक्षा 8 पास व्यक्ति जिसने किसी भी प्रकार का कौशल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया हो, ऐसे व्यक्ति को ग्राम प्रधान का निवास प्रमाण पत्र, अपना फोटो, अपने हस्ताक्षर और हलफनामा लगाकर 5,00,000ध् तक बिना ब्याज का लोन मिलेगा। अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 10ः अंशदान देना होगा, अन्य पिछड़ा वर्ग को 15ः अंशदान देना होगा, यह भी ध्यान रखना होगा कि जो व्यक्ति उद्यम के लिए लोन लेना चाहता है उसकी सिबिल 670 तक होनी चाहिए, बैंक में उसका अकाउंट होना चाहिए। योजना में साढे 350 कटेगरी है, जिसमें कोई भी चुन करके से लोन मिल सकेगा, यह भी जानकारी दिया कि एक व्यक्ति को दो बार लोन नहीं मिल सकता यदि पति-पत्नी में से किसी ने किसी योजना में पहले से लोन प्राप्त कर रखा है, लाभान्वित हो चुका है उसे दोबारा नहीं मिल सकता। सभी बैंक इस योजना में शामिल कर ली गई है चाहे वह प्राइवेट बैंक हो या सरकारी बैंक सभी को लिया गया है। इस स्कीम के लिए टर्म लोन स्कीम को लागू किया गया है। सीएससी वीएलई प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्म योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई और बताया गया किस प्रकार किस तरह से सरकार हर व्यक्ति को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। जिला प्रबन्धक रवि वर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में पंजीकरण के लिए कोई भी आवेदक अपने पास के सीएससी केंद्र के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करवा सकता है जिले के सभी सीएससी केन्द्रो के माध्यम से भी लोगो को भी प्रदान की जाएगी।