शाहबाद: पुत्रदा एकादशी पर भारी संख्या में पहुंचे श्याम भक्त मनोना धाम
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। शुक्रवार को पुत्रदा एकादशी के शुभ अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त विश्व विख्यात मनोना धाम पहुंचे जहां भक्तों ने एकादशी के शुभ अवसर पर विधिवत लाइन में लगकर श्री श्याम मंदिर में अपनी मनोकामना आदि विधिवत पूजा अर्चना की इसके बाद रामपुर शाहबाद से भी भारी संख्या में श्याम प्रेमी ने पूज्य श्री श्री ओमेंद्र महाराज महंत जी का आशीर्वाद लिया। मनोना धाम के मुख्य मीडिया प्रभारी ठाकुर वेदपाल सिंह कठेरिया ने बताया कि मनोना धाम में आए हुए किसी भी श्याम प्रेमी को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हर एक पॉइंट पर सेवादारों की अच्छी व्यवस्था पूज्य महंत जी के द्वारा की गई है।