मिर्जापुर: भूसा लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ढलान पर पलटी,एक की मौत

0

विधान केसरी समाचार

राजगढ़/मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ चैकी अंतर्गत राजगढ़ चुनार संपर्क मार्ग पर सिद्धनाथ की दरी के उतराई पर भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी गई। सवार चार लोग हुए घायल हो गए। इसमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर नौडीहा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक 60 वर्षीय पन्नालाल ने बताया कि घर से ट्रैक्टर ट्राली पर भूसा लोड कर अपनी रिश्तेदारी चुनार कोतवाली क्षेत्र के बरगवां गांव लेकर जा रहे थे। साथ में परिवार की 12 वर्षीय अलका पटेल, 30 वर्षीय विमलेश व 6 वर्षीय लव पटेल सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर सिद्धनाथ दरी की ढलान पर पहुंची ही थी, कि अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिससे गोलंबर के पास मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौकाए वारदात पर पहुंचे चैकी प्रभारी शक्तेशगढ़ विनोद कुमार सिंह ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा से अस्पताल भिजवाया। वहीं इलाज के दौरान पन्नालाल की मौत हो गई और अलका और लव की हालत गंभीर बताई जा रही है।