Sonebhadra: विधवा महिला के साथ प्रेम जाल में फंसाकर करता रहा यौन उत्पीड़न सद्दाम उर्फ अभिषेक भेजा गया जेल।

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

सोनभद्र। प्रेम जाल में फंसाकर करता रहा यौन उत्पीड़न सद्दाम उर्फ अभिषेक एक विधवा को जनपद मे आया लव जिहाद का मामला वर्ष 2016 में विधवा महिला आयी थी सद्दाम उर्फ अभिषेक के सम्पर्क में शादी का झांसा देकर सद्दाम उर्फ अभिषेक कई वर्षों तक करता रहा विधवा महिला का यौन उत्पीड़न शादी के लिए धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव नाम बदल कर किया था विधावा से की दोस्ती विधवा महिला का शारीरिक शोषण के दौरान युवक ने बनाया वीडियो विधवा महिला के गर्भवती होने पर कराया गर्भपात। पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार पर नही हुई कोई सुनवाई न्यायालय के आदेश पर रावर्ट्सगंज कोतवाली मे दर्ज हुआ मामला। वही सदर थाना ने सद्दाम उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।