शाहबाद: भाकियू (भानू ) की एक पंचायत हुआ आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। रविवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू )द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया बैठक का आयोजन जिला संगठन मंत्री रामनाथ मौर्य के ग्राम शेखुपुरा स्तिथ आवास पर हुआ जहां बैठक में किसानों व आम जनमानस और राहगीरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं जाने की बात कही गई किसानों ने बताया की चाइनीज मांझे से हाल ही में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मृत्यु हो गई अगर हमारे देश के सैनिक वी उत्तर प्रदेश के जवान किसान मजदूर गरीबों की सुरक्षा के लिए दिन-रात तैनात रहते हैं एक जवान चाइनीस मजे की वजह से उसकी गर्दन कट जाती है और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो जाती है यह बहुत ही गंभीर और दुखद घटना है चाइनीस मजे पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए और बनाने वाले वह बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए इसी विषय को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू मासिक पंचायत में 24 जनवरी को एक ज्ञापन चाइनीस माझें को बंद करने को लेकर डीएम को सौंपैगें किसानों ने कहा एक ओर किसान अन्न पैदा करता है और जवान सरहद पर सड़कों पर हमारी सब की सुरक्षा के लिए डटा रहता है पंचायत में जिला संगठन मौर्य रामनाथ सिंह, आकिल खां, झंडू सिंह ,इंद्रपाल सिंह ,ताहिर खान, हरकिशोर, रामचंद्र सिंह ,बदल मलिक, अकरम खान ,शकरुद्दीन विद्याराम पाल ,रूपकिशोर ,जाने आलम ,निजामुद्दीन, क्षेत्र पंचायत सदस्य शाहिद खान ,आदिल आदि किसान मौजूद रहे।