कन्नौज: निर्माणाधीन वेटिंग हाल गिरा चार दर्जन से अधिक मजदूर दबे 03 की हालत गंभीर  

0

 

विधान केसरी समाचार

कन्नौज।  रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत चल रहे वेटिंग हाल के निर्माण कार्य मे शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन का वेटिंग हाल अचानक ढह गया जिसके मलबे मे चार दर्जन से अधिक मजदूर दब गये समाचार लिखे जाने तक 28 मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया जिसमे से 07 मजदूरों को राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा के लिये रिफर किया गया है। जहां तीन मजदूरों की हालत चिंता जनक बनी हुई है।

हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई मलबे मे मजदूरो को निकालने के लिये रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है घायलो को ई रिक्शा एम्बूलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। वहीं सीनियर अफसरों ने घटना की जांच के आदेश दिये। घटना स्थल पर 01 जेसीबी 03 गाड़िया फायर बिगे्रड की मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू के लिये जुट गई है।   सूचना मिलते ही यूपी सरकार के मंत्री असीम अरूण, डीएम सुभ्रान्त कुमार, एसपी विनोद कुमार सहित सीओ सिटी, जेडआरयूसीसी सदस्य राज शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे कानपुर जोन के आईजी जोगेन्द्र सिंह ने कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया सीएम योगी ने भी कन्नौज मे हुये हादसे का संज्ञान लेते हुये अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। घायल मजदूरों मे सरायमीरा निवासी रामबहादुर, आर्यन, सुख्खापुर्वा निवासी कमलेश, चैराचांदपुर निवासी ध्रुव, कमलेश, अनिल, श्यामू, संदीप, रोहित, ईसवापुर निवासी विकास, राजा,आदेश पाल, नेरा निवासी राजेश, बलिया निवासी स्वामीदास घायल हुये है। राजू पासवान, राजकुमार गोयल, आकाश और कुलदीप तिर्वा मेडिकल कालेज रिफर किये गये है।